
जबलपुर
देश में कोविड की तीसरी लहर का पीक निकल चुका है, लेकिन कोविड संक्रमण कमजोर होने के बाद भी जबलपुर में पिछले 13 दिनों में 9 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। 9 फरवरी के बाद रोज एक कोविड संक्रमित मरीज दम तोड़ रहा है। हालांकि बताया ये जा रहा है, कि ये वे मरीज हैं जो किसी दूसरी अन्य गंभीर बीमारियों की चपेट के साथ कोविड संक्रमित हो गए। बहरहाल प्रदेश में रोजाना करीब हजार के आसपास नए संक्रमित सामने आ रहे हैं।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में सबसे अधिक कोविड संक्रमितों की मौत के मामले में जबलपुर जिला तीसरे नंबर पर है। इंदौर, भोपाल के बाद जबलपुर ऐसा जिला है, जहां पर अब तक 790 कोविड संक्रमितों की मौत को सरकारी रिकार्ड में दर्ज किया जा चुका है। ऐसे में कोविड की तीसरी लहर अब उन मरीजों पर भारी पड़ रही है, जो कि दूसरी बीमारियों से पहले से ही अपनी जंग लड़ रहे हैं। अब तक मिले 66 हजार से ज्यादा पॉजीटिव- जबलपुर जिले में अब तक कोविड संक्रमितों की संख्या 66 हजार 712 पहुंच चुकी है। वहीं 65 हजार 192 संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपनी घर वापसी कर चुके हैं। जबलपुर में अब संक्रमण कम होता हुआ दिखाई दे रहा है। नए पॉजीटिव केसों की संख्या 13 दिन में कम होते होते 50 तक आ गई है। एक फरवरी को नए पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा 390 था। वहीं एक्टिव केसों की बात करें तो एक फरवरी को यह आंकड़ा 3 हजार 6 सौ 99 पर था, जो कि अब 563 पर आ गया है।