कृषि क्षेत्र से पहला यूनिकॉर्न ग्वालियर से आए यही मेरी इच्छा: केंद्रीय मंत्री तोमर

ग्वालियर
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि देश में 44 स्टार्ट अप यूनिकॉर्न की श्रेणी में हैं। परंतु उनमें से कोई भी कृषि फोकस स्टार्ट अप नहीं है। हम सबका प्रयास होना चाहिए कि कृषि क्षेत्र में पहला यूनिकॉर्न मध्य प्रदेश के ग्वालियर से आए ऐसी मेरी इच्छा है। श्री तोमर ने यह बात नाबार्ड द्वारा ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में स्थापित कृषि इंकुबेशन सेंटर के उद््घाटन अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि इस सेंटर की गतिविधियों को मैं नजदीकी से देखता रहूंगा और समय समय पर प्रगति के विषय में जानकारी भी लेता रहूंगा।  लोकार्पण समारोह में, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाह,  नाबार्ड के अध्यक्ष डॉ. जीआर चिंतला एवं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एसके राव विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल इस कार्यक्रम में आॅनलाइन जुड़े।

100 स्टार्टअप्स खड़े करना उद्देश्य
एग्रीबिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर का मुख्य उद्देश्य चंबल क्षेत्र में अगले चार वर्षों में 240 इंकुबेटीस एवं 100 स्टार्टअप्स खड़े करना रहेगा। साथ ही क्षेत्र में फसल उत्पाद एवं फसल सुरक्षा बढ़ाने एवं प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन की लगभग 130 टेक्नालजी को विकसित करना एवं उसके प्रति लोगो में जागरूकता पैदा करना है।  इस अवसर पर मौजूद भरत सिंह कुशवाह, उधानिकी मंत्री, मध्य प्रदेश सरकार ने बताया कि ग्वालियर जिले में  आलू को एक जिला एक उत्पाद के लिए चुना गया है, और निश्चित तौर पर नाबार्ड-एबिक आलू के किसानों कि आय कई गुना बढ़ाने में मदद करेगा।

ऐसे काम करेंगा एबिक सेंटर
नाबार्ड द्वारा इससे पहले 6 नाबार्ड-एबिक की स्थापना हो चुकी है और ये इसी क्रम मे सातवां है। इस सेंटर के माध्यम से खेती एवं किसानी के स्टार्टअप्स को तकनीक विकास, नेटवर्किंग , वित्तीय सहायता , बिजनेस स्थापित करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन , प्रशिक्षण, रिसर्च , कानूनी पहलुओं के विषय में आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

बामौर में पशुधन विकास परिजोयना का उद््घाटन
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री तोमर ने अपने संसदीय क्षेत्र मुरैना के बानमोर में जेके टायर के पास स्थित तिघरा गांव में जेके ट्रस्ट के सहयोग से तैयार पशुधन विकास परियोजना का भी उद््घाटन किया। इस अवसर पर नाबार्ड के अध्यक्ष डॉ. जीआर चिंतला भी उपस्थित थे। श्री तोमर ने पशुधन विकासयोजना केतहत एवं मुद्रा लोन योजना के तहत स्व. सहायता समूहों व देयता समूहों को 9.07 करोड़ के लोक वितरण के साथ वित्तीय सहायता का भी वितरण किया। श्री तोमर ने सूक्ष्म विकास कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया। इसके अंतर्गत नाबार्ड सांसद आदर्श ग्राम पिपरसेवा सहित 6 गांवों के विकास हेतु वित्त पोषण का काम करेगा।