ट्रेन में नशीला पदार्थ खिला चोरी करने वालों को पांच-पांच साल की सजा

जबलपुर
 यात्रियों को लूटने और ट्रेनों में चोरी करने वालों पर रेलवे द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी दौरान पकड़े गए कुछ चोरों को न्यायालय ने सजा सुनाई है। मुख्य रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में यात्री को नशीला पदार्थ युक्त चाय पिलाकर उसका सामान और 11 हजार रुपए चुराने वाले 4 आरोपियों को रेलवे की विशेष अदालत ने 5-5 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई। विशेष न्यायाधीश उदय कुमार मरावी की कोर्ट ने आरोपियों पर 15-15 सौ रुपए जुर्माना भी लगाया।

विशेष न्यायालय ने जुर्माना भी लगाया

अपर लोक अभियोजक राजेश तिवारी ने कोर्ट को बताया कि कटनी निवासी राकेश परियानी व्यवसाय करता है। वह कटनी से जबलपुर प्रतिदिन ट्रेन से अप-डाउन करता था। 13 मार्च 2018 को वह जबलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म-3 से रात करीब 12.20 पर कटनी- भुसावल पैसेंजर में सवार हुआ। उसकी सीट के पास चार लोग बैठे थे। उन्होंने मनुहार कर उसे चाय पिलाई। चाय पीने के बाद उसे नींद आ गई। नींद खुलने पर उसका कम्प्यूटर, लैपटॉप व कम्प्यूटर की सामग्री सहित 11 हजार रुपए गायब थे। जीआरपी जबलपुर ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों चौराडांडी थाना अतरैला जिला रीवा निवासी सुनील चौधरी, कमलाकांत चौधरी, नंदलाल चौधरी व सुरेंद्र कोल को गिरफ्तार किया।

Exit mobile version