तीन साल की बच्ची पर पांच कुत्तों ने किया हमला, आयोग ने निगमायुक्त भोपाल के अधिकारियों से सात दिन में मांगा जवाब

भोपाल
भोपाल शहर के बागसेवनियां के अंजलि विहार फेस-2 में तीन साल की एक मासूम बच्ची पर पांच आवारा कुत्तों द्वारा घेरकर हमला करने और बच्ची को बुरी तरह नोंचने की घटना प्रकाश मे आई है। घटना बीते शनिवार की शाम की है। बच्ची के पिता उपरोक्त कवर्ड कैम्पस के एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करते हैं। बच्ची पास ही खेल रही थी, तभी आवारा कुत्तों के एक झुंड ने बच्ची पर अचानक हमला कर उसे बुरी तरह नोंच डाला। बच्ची को सिर, कान और हाथ में गहरे जख्म हुये हैं और शरीर मे कई जगह चोट भी लगी है। बच्ची को तत्काल उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

इस गंभीर मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने नगर निगम, आयुक्त भोपाल एवं जिला प्रशासन भोपाल के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से अगले सात दिन में इस घटना पर जवाब मांगा है।

आयोग द्वारा नगर निगम, आयुक्त भोपाल को निम्न बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी देने को कहा गया हैः-

  1. एनीमल बर्थ कन्ट्रोल (डाग्स) नियम 2001 के तहत की गई कार्यवाही की जानकारीः-
  1. आवारा कुत्तों के काटने की घटनाओं का वार्डवार विवरण और प्रत्येक घटना पर निगम द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी।
  2. वर्तमान घटना में पीडित बच्ची के पिता को दी गई क्षतिपूर्ति राशि की
  3. वर्तमान घटना में पीडित बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट की कापी।