भोपाल
14 मार्च से शुरू होने वाले रेलवे के टैÑक मेंटेनेंस कार्य के चलते रानी कमलापति स्टेशन से जबलपुर के अधारताल तक जाने वाली टेÑन को निरस्त किय गया है। 25 अन्य टेÑनों को भी निरस्त किया गयाा है एवं अन्य के रूट बदले जा रहे हैं। रेलवे ने दावा किया है कि जिन यात्रियों ने इन तारीखों में रिजर्वेशन करवा लिए थे उन्हें टिकट निरस्त करने के बाद पूरा पैसा लौटाया जाएगा। विडों से टिकट लेने वाले यात्रियों को काउंटरसे एवं आनलाइन माध्यम से टिकट लेने वाले यात्रियों को बैंक खाते में राशि लौटाई जाएगी।