अप्रैल में होगी यूजी की ऑफलाइन परीक्षाएं

भोपाल
प्रदेश के सभी विवि यूजी के प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष परीक्षाएं अप्रैल में आॅफलाइन आयोजित कराए जाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यहां तक कि बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने यूजी के प्रथम वर्ष में प्रवेशित विद्यार्थियों के नामांकन करने की तिथि में 15 फरवरी तक की बढ़ोतरी कर दी है। बीयू मार्च में परीक्षा फार्म खोलेगा।

हिंदी विवि की परीक्षाएं बीयू के साथ ही संचालित की जाएंगी। भोज विवि अपनी परीक्षाएं मई में कराएगा। क्योंकि पारंपरिक विवि की परीक्षाएं होने के बाद ही भोज विवि अपनी परीक्षाएं करा पाएगा। क्योंकि उच्च शिक्षा विभाग ने सभी 475 कॉलेजों को भोज का स्टडी सेंटर बनाया है। इसलिए पारंपरिक विवि की परीक्षाएं पूर्ण होने के बाद ही भोज उन्हें परीक्षा केंद्र बनाकर परीक्षाएं करा पाएगा। इससे प्रोफेसरों को परीक्षाएं कराने के बाद मूल्यांकन में परेशानी नहीं आएगी। हालांकि राजधानी के तीनों विवि की परीक्षाएं अप्रैल और मई में समाप्त हो जाएंगी।

Exit mobile version