उज्जैन माधव विज्ञान महाविद्यालय ने NAAC की सर्वोच्च रैंक A ++ की हासिल

उज्जैन
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मध्य प्रदेश (MP) का एक बार फिर देश में गौरव बढ़ा है। प्रदेश के एक महाविद्यालय देश के उन मात्र 28 महाविद्यालयों में शामिल हो गया है जिसे NAAC की सर्वोच्च रैंक A ++ हासिल हुई है। इस उपलब्धि पर उच्च शिक्षा मंत्री ने महाविद्यालय स्टाफ और स्टूडेंट्स को बधाई दी है।

उज्जैन का माधव विज्ञान महाविद्यालय प्रदेश में नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिएशन काउंसिल (नैक, NAAC) में उच्चतम ग्रेड ए++ अंक प्राप्त करने वाला शासकीय महाविद्यालय बन गया है। महाविद्यालय को 3.58 सीजीपीए (CGPA) प्राप्त हुआ है, जो अब तक प्रदेश में किसी भी शासकीय महाविद्यालय को प्राप्त हुए अंकों में उच्चतम है।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव (Higher Education Minister Dr. Mohan Yadav) ने महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय ने इस बार भी नैक से सर्वोच्च ए++ ग्रेड हासिल कर प्रदेश (MP) को गौरवान्वित किया है।

उन्होंने कहा कि नैक द्वारा पूर्व में महाविद्यालय की ग्रेडिंग गलत की गई थी। नैक यानि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् (National Assessment and Accreditation Council) द्वारा महाविद्यालय के पीएचडी होल्डर प्रोफेसर्स और गेस्ट फैकल्टी की गिनती गलत की थी। महाविद्यालय द्वारा अपील की गई, जिसके परीक्षण के बाद महाविद्यालय को नैक द्वारा ए++ ग्रेड प्रदान किया गया है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि सम्पूर्ण राष्ट्र में मात्र 28 महाविद्यालय इस श्रेणी में हैं।

Exit mobile version