भोपाल
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अच्छी सड़कों को देखकर कह दिया कि सड़कें तो हेमा मालिनी के गालों जैसी हैं। हेमा मालिनी की भाजपा की ही सांसद हैं और मोदी सरकार के मंत्री कुलस्ते एक वायरल वीडियो में अपनी पार्टी की सांसद की सुंदरता का बखान, सड़कों से तुलना करते हुए कर रहे हैं जिसको लेकर कांग्रेस ने चुटकी ली है।
केंद्रीय मंत्री कुलस्ते मध्य प्रदेश के डिंडौरी में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते जल जीवन मिशन योजना के नल जल योजना के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित कई गणमान्य लोग भी शामिल थे। फग्गन सिंह कुलस्ते ने नल जल योजना का भूमिपूजन करते हुए पानी नहीं होने तथा अच्छी सड़़कें बना दिए जाने की तुलना कर दी थी। इस तुलना के लिए उन्होंने फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी के सौंदर्य से की और कहा कि हेमा मालिनी के गालों की तरह सड़कें तो बना दी लेकिन पीने का पानी का इंतजाम नहीं किया।
कांग्रेस ने महिला का अपमान बताया
केंद्रीय मंत्री कुलस्ते की टिप्पणी को पीसीसी अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने महिलाओं का अपमान बताया है। 11 सेकंड के वीडियो को पोस्ट करते हुए सलूजा ने यह ट्वीट किया है। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब हेमा मालिनी के गालों से सड़कों की तुलना की गई है। इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बाबूलाल गौर भी इसी तरह की तुलना कर चुके हैं।