9 अप्रैल को एक दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ग्वालियर आएंगे

ग्वालियर
  केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) एक दिवसीय दौरे पर 9 अप्रैल 2022 को ग्वालियर आएंगे।  गुरुवार को उनका संशोधित दौरा कार्यक्रम एक बार फिर जारी हुआ। एक दिवसीय दौरे में सिंधिया धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे, शोक संवेदना व्यक्त करने कुछ पार्टी सदस्यों के घर जाएंगे और कार्यकर्ताओं  की मीटिंग लेंगे।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यालय से जारी हुए संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक सिंधिया 9 अप्रैल को सुबह 8:10 बजे गतिमान एक्सप्रेस से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से ग्वालियर के लिए बैठेंगे और 11:07 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे।  यहाँ से वे सीधे अपने निवास जय विलास पैलेस जायेंगे।

सिंधिया 11:45 बजे जय विलास पैलेस से निकलकर मोहना, बैराड़, पोहरी के रास्ते रिचेरा नयागांव करीब 12:15बजे  पहुंचेंगे यहाँ वे भाजपा क प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर के चाचा के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने जायेंगे।

यहाँ से  निकलकर इसी रास्ते से वापसी करते हुए सिंधिया करीब 2:00 बजे राठखेड़ा, पोहरी जिला शिवपुरी पहुंचेंगे जहाँ वे ब्रह्मचारी राजेश जी महाराज की भागवत कथा में शामिल होंगे।  यहाँ कुछ देर रुकने  सिंधिया 4:30 बजे जौरासी हनुमान मंदिर में आचार्य पुष्पेंद्र कृष्ण दीक्षित महाराज की भागवत कथा में शामिल होंगे।

जौरासी हनुमान मंदिर पर कथा सुनने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 5:15 बजे से 6:00 बजे तक पूर्व न्यायाधीश RC लाहोटी की शोक सभा में शामिल होंगे।  इसके बाद 6:15 बजे से 7:15 बजे तक मुखर्जी भवन में ग्वालियर जिले के कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेंगे।  उसके बाद सीधे रेलवे स्टेशन पहुंचकर शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली लौट जायेंगे।