नगरीय विकास मंत्री सिंह आज दिल्ली में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में देंगे प्रेजेन्टेशन

भोपाल
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह 3 जनवरी को नई दिल्ली में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में शामिल होंगे। मंत्री सिंह चीफ मिनिस्टर कॉन्क्लेव में राज्य के लिये निर्धारित 28 सूत्रीय बिंदुओं पर मध्यप्रदेश में की गई कार्यवाही एवं एक्शन प्लान का प्रेजेन्टेशन देंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह को मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए नामित किया है।

मंत्री सिंह नई दिल्ली में 3 जनवरी को सुबह 11 बजे जन-प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे और 3 बजे मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में शामिल होंगे।