वीएफजे: दरबानों की पदोनति के रास्ते खुले

जबलपुर

वाहन निर्माणी जबलपुर (वीएफजे) में पदस्थ दरबानों की पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया है। इस मामले में वर्षों से चल रहे प्रयासों के चलते वीएफजे के 4 दरबानों को टेÑड मैन के पद पर पदोन्नत करने का निर्णय लिया है। जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं, कि भले ही शुरूआत चार दरबानों से हुई है, लेकिन भविष्य में सभी पात्र दरबानों को इसका लाभ मिलेगा। बीपीएमएस के महामंत्री राहुल पांडे ने बताया, कि 2020 के मार्च माह में इसकी भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ (बीपीएमएस) ने शुरूआत की थी एवं तभी से ही इस कार्य में सतत प्रयासरत रहा था। संगठन लगातार दरबान साथियों की उलझन को सुनते समझते इस दिशा में कार्यरत रहा है। कार्यसमिति सदस्य प्रदीप सिंह, जेसीएम श्रीनिवास एवं मनीष कुमार ने अथक परिश्रम से यह कार्य को संपूर्ण कराया है। जिसका प्रमाण है, कि अब जाकर हमारे 4 दरबान साथियों के लिए नए रास्ते बन गए एवं भविष्य में बाकी पात्र योग्य साथियों के लिए भी यह उपलब्धि मील का पत्थर साबित होगी।

Exit mobile version