ठेकेदार पर छात्रावास मेंटिनेन्स कार्य में घटिया सामग्री उपयोग करने ग्रामीणों ने लगाए आरोप

डिंडोरी
विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मडियारास की प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास का मेंटिनेंस के लिए शिक्षा विभाग से 18 लाख रुपए  की राशि स्वीकृत किया गया है ।ठेकेदार द्वारा इस राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है साथ ही इस कार्य में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत भी सामने आ रही है वहीं ग्रामीणों की मानें तो कई बार शिक्षा विभाग  के अधिकारियों को मौखिक रूप से एवं लिखित रूप से जानकारी देने के बाद भी काम में कोई सुधार नहीं आ रहा है ठेकेदार द्वारा मनमानी कर घटिया एवं गुणवत्ता हीन सामग्रियों का उपयोग किया जा रहा है ग्रामीणों कै द्वारा छात्रावास कि रंगाई करने में  घटिया स्तर की पुट्टी तथा पेंट का उपयोग  कै आरोप लगाए गज हैं  विगत दिनो जनसुनवाई में लिखित शिकायत किए गए हैं जिसमें उल्लेख किया गया है की प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास मडियारास मे ठेकेदार के द्वारा मेंटिनैन्स एवं रंगाई के कार्य में घटिया स्तर के मटेरियल का कार्य किया जा रहा है कई बार मना करने के बाद भी ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ता में ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

नियम के अनुसार सबसे पहले छत के फ्लोरिंग में काम होना चाहिए था जिससे पानी का टपकना बंद हो जाए लेकिन ठेकेदार एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के कारण यह काम नहीं हुआ साथ ही साथ पूरे छात्रावास का रिपेयर एंड मेंटिनेस के तहत पुराने लगे हुए पेंट एवं पुट्टी को निकालकर तथा साफ कर पुनः अच्छी किस्म की पुट्टी एवं पेंट का उपयोग करना था लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है ग्रामीणों ने शासन एवं प्रशासन से उक्त छात्रावास के मेंटिनैन्स कार्य की जांच कराकर उचित कार्यवाही किए जाने एवं छात्रावास का मेंटिनैन्स कार्य गुणवत्ता पूर्ण किए जाने की मांग की है।