भोपाल
मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण (MP OBC Reservation) को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है।सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि आवश्यक कानूनी प्रावधानों के साथ पिछड़ा वर्ग के हित में निकायों में आरक्षण सहित सभी कल्याणकारी कार्यक्रमों को पूरी ताकत से लागू करेंगे।पिछड़ा वर्गों के हितों की रक्षा करने के लिए मैं और मेरी सरकार कटिबद्ध है। पिछड़ा वर्ग कल्याण के कार्यक्रमों को पूरी ताकत से लागू करेंगे। पिछड़ा वर्ग सहित प्रदेश में रहने वाले सभी वर्ग के नागरिकों का कल्याण राज्य सरकार का उद्देश्य है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विभिन्न पिछड़ा वर्ग संगठनों द्वारा अभिनंदन करने के लिए ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। पिछड़ा वर्ग सहित सभी वर्ग के नागरिकों का कल्याण हमारा उद्देश्य है। पिछड़ा वर्गों को प्रतिनिधित्व सहित उनके अधिकार से जुड़े सभी कार्यों में लाभान्वित करने के प्रयास किये जायेंगे। जनजातीय विकास क्षेत्र में भी मप्र की पहल राष्ट्रीय स्तर पर सराही गई।जिलों में संगोष्ठियाँ आयोजित कर पिछड़ा वर्ग कल्याण के प्रयासों की जानकारी जनता तक पहुँचाई गई है।वही वीडी शर्मा ने न्यायालय स्तर पर पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election 2022) में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण से संबंधित की गई कार्यवाही की जानकारी दी।
बता दे कि सुप्रीम कोर्ट (supreme court) में ओबीसी आरक्षण पर 17 जनवरी 2022 को सुनवाई होना है।इस दिन मप्र सरकार पूरी मजबूती से अपना पक्ष रखने को तैयार है।इसके लिए सभी कलेक्टरों (collector) से जिलों के अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं (OBC Candidates) की संख्या की जानकारी मांगी है, जिसे सरकार 17 जनवरी को आरक्षण (reservation) के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट में पेश कर सकती है।