एक अगस्त से श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में शुरू होंगे प्रवेश, वार्षिक परीक्षा सिस्टम समाप्त कर सेमेस्टर लागू

देहरादून
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया एक अगस्त से शुरू होगी। विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की गाइडलाइन के अनुसार वार्षिक परीक्षा सिस्टम पूरी तरह समाप्त कर फिर से सेमेस्टर सिस्टम लागू कर दिया है।

नए सत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत होगी पढ़ाई
यह निर्णय सितंबर 2021 में हुई पांचवीं कार्य परिषद में लिया गया। नए सत्र 2022-23 के लिए स्नातक व स्नातकोत्तर के सभी पाठ्यक्रमों में नए प्रवेश सेमेस्टर सिस्टम के तहत होंगे। नए सत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत सभी पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होगी।

प्रथम सेमेस्‍टर की प्रवेश प्र‍क्र‍िया के बाद होंगे अन्‍य कक्षाओं के एडम‍िशन
श्रीदेव सुमन विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. एमएस रावत ने बताया कि यदि किन्हीं कारणों से छात्रों की पिछले सेमेस्टर की मार्कशीट समय पर उपलब्ध नहीं होती है, तो ऐसी स्थिति में प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ाया जा सकता है। प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अन्य कक्षाओं में एडमिशन किए जाएंगे।

विवि से संबद्ध राजकीय महाविद्यालय: 54
    निजी महाविद्यालय : 114
    सहायता प्राप्त कालेज : 08
    कुल पाठ्यक्रम :108
    स्नातक में 28 पारंपरिक व 30 व्यावसायिक पाठ्यक्रम
    स्नातकोत्तर में 25 पारंपरिक व 25 व्यावसायिक पाठ्यक्रम
    सीटों की संख्या: एक लाख से अधिक

महत्वपूर्ण तिथियां और जानकारी
    स्नातक-स्नातकोत्तर में प्रवेश को आनलाइन आवेदन : एक अगस्त से
    आवेदन की अंतिम तिथि : 16 अगस्त
    सभी पाठ्यक्रमों में कक्षाएं प्रारंभ होंगी : एक सिंतबर से
    विवि की ई मेल: sdsuv123@gmail.com

2021 में शुरू हुए नए कोर्स
    एमए-एमएससी गणित
    बीएससी व एमएससी माइक्रोबायोलाजी
    बीएससी कंप्यूटर साइंस
    बीएससी बायोटेक्नोलाजी
    डिप्लोमा इन योगा
    बीए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
    बीए राजनीति विज्ञान
    बीएससी गृह विज्ञान
    बीएससी औद्यानिकी
    वानिकी व बीएससी कृषि।