राजस्थान, MP में भारी बारिश की आशंका, दिल्ली को चिपचिपी गर्मी से राहत नहीं

नई दिल्ली
देश के कई राज्यों में भारी बारिश ने आफत पैदा कर दी है तो वहीं कई राज्य ऐसे हैं जहां पर्याप्त बारिश ना होने से लोग उमस और गर्मी की चपेट में हैं। भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि दिल्ली में आज भी चिपचिपी गर्मी और उमस का दौर जारी रहेगा। हालांकि आज हल्की बारिश हो सकती है, दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

 दक्षिण भारत में आज से मौसम में सुधार होगा जहां राजधानी का ये हाल है वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र, गोवा,कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। आईएमडी ने ओडिशा, छत्तीसगढ़, गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र और तेलंगाना में आज भी भारी बारिश की आशंका को व्यक्त किया है लेकिन ये भी बोला है कि दक्षिण भारत में आज से मौसम में सुधार होगा।