असम में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़, 7 युवक गिरफ्तार…

असम के हैलाकांडी में एक स्कूल की नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 7 युवकों को गिरफ्तार किया है। हैलाकांडी के लाला पुलिस थाने में स्कूल के प्रधान अध्यापक ने इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। थाना प्रभारी ए. बसुमतारी ने बताया कि आरोपी युवकों के खिलाफ पोक्सो के तहत केस दायर किया गया है।