नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर और समाजसेवी अखिलेश राय ने किया बीएसआई मैदान पर पौधारोपण

सीहोर। अंकुर अभियान के तहत नगर पालिका के अध्यक्ष प्रिंस राठौर और समाजसेवी अखिलेश राय ने शहर के बीएसआई मैदान पर पौधरोपण किया। उन्होंने सभी नागरिकों से पौधा लगाने और उसकी सुरक्षा करने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रतिदिन पेड़ लगाने के संकल्प के दो वर्ष पूर्ण हो गए हैं। इस अवसर पर प्रदेश के साथ ही पौधरोपण किया जा रहा है। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर और समाजसेवी श्री राय के द्वारा बीएसआई मैदान पर रविवार से अध्यक्ष क्रिकेट ट्राफी का शुभारंभ भी किया। शुभारंभ अवसर पर दो मैच खेले गए थे। इसमें पहला मैच यंग स्टार और बोहरा क्लब के मध्य खेला गया था। इस मैच में यंग स्टार ने बोहरा क्लब को 139 के विशाल अंतर से हराया, इसके अलावा एक अन्य मैच पीपीसीए और खेरी क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया था, इस मैच में पीपीसीए ने आठ विकेट से जीत हासिल की।
रविवार को अध्यक्ष क्रिकेट ट्राफी का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने यहां पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बताया कि इसका समापन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्म दिन के अवसर पर किया जाएगा। रविवार से आरंभ हुई इस प्रतियोगिता में 16 टीमों को शामिल किया गया है। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी श्री राय ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। रविवार को खेले गए पहले मैच में यंग स्टार ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 233 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, इसमें नदीम खान ने 51 गेंद पर 81 रन, नीरज मेहरा ने 35 गेंद पर 55 रन, रसीद 18 गेंद पर 40 रन बनाए थे। वहीं बोहरा क्लब की ओर से मुस्तफा ने दो विकेट, हतीम शैफी-अली असगर शैफी ने एक-एक विकेट हासिल किया। विजय के लक्ष्य के लिए उतरी बोहरा क्लब की पूरी टीम मात्र 17.2 ओवर में 94 रन पर सिमट गई। इस प्रकार यंग स्टार 139 रन के विशाल अंतर से जीती। इसमें यंग स्टार की ओर से धर्मेन्द्र, नीरज मेहरा, सचिन ने दो-दो विकेट हासिल किया। इसके अलावा एक अन्य मैच पीपीसीए और खेरी टीम के मध्य खेला गया था। जिसमें पीपीसीए ने इस एक तरफा मैच में आठ विकेट से विजय प्राप्त की। इस मैच के दौरान खेरी की टीम 87 रन के स्कोर पर 17.1 ओवर में ढेर हो गई थी। इसमें राजीव ने 23 रन, राहुल ने 16 रन और भविष्य ने 14 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। वहीं पीपीसीए की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए स्पनिल ने तीन विकेट, विशांक शिंदे दो विकेट, राज कुशवाहा और प्रखर सेन ने एक-एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीपीसीए ने मात्र दो विकेट खोकर 9.2 ओवर में जीत हासिल की। इसमें विकास ने 58 रन और राजकुशवाहा ने 20 रन बनाए थे। शुभारंभ के दौरान एसोसिएशन की ओर से अतुल तिवारी, वीरु वर्मा, चेतन मेवाड़ा आदि शामिल थे। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि सोमवार को अध्यक्ष क्रिकेट ट्राफी में पहला मैच आजम क्लब और अलअहमद क्लब के मध्य और दूसरा मैच पीपीसीए अकादमी सीहोर और आरसीसी बी के मध्य खेला जाएगा।