भाजपा ने टिकट नहीं दिया, नाराज नेता ने ली सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आप की सदस्यता

- आम आदमी पार्टी के टिकट से वार्ड 15 से लड़ेगी समाजसेवी अनुसईया प्रशांत श्रीवास्तव

आष्टा। भाजपा ने शुक्रवार को आष्टा नगर पालिका के 18 वार्डों से अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए। सूची जारी होने के बाद टिकट की उम्मीद लगाए बैठेे प्रत्याशियोें में कहीं खुशी की लहर थी तो जिन्हें टिकट नहीं मिला वे नाराज भी नजर आए। टिकट नहीं मिलने से नाराज बीजेपी नेता अनुसुईया प्रशांत श्रीवास्तव ने भी भाजपा छोड़कर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली। अब वे आम आदमी पार्टी केे टिकट से चुनाव मैदान में उतरेेंगी।
आष्टा नगर पालिका के वार्ड 15 से बीजेपी की अनुसईया प्रशांत श्रीवास्तव टिकट की दावेदारी कर रही थी। उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें ही यहां से प्रत्याशी बनाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भाजपा की सूची जारी होने के बाद अनुसुईया प्रशांत श्रीवास्तव ने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा देते हुए आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। अब वे वार्ड 15 से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरेंगी। नगरपालिका चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री हो चुकी है। आप ने सभी 18 वार्डों पर अपने प्रत्याशी उतारने की बात कही है। आप पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी इंजीनियर कृष्णपाल बघेल ने बताया कि आम आदमी पार्टी पूरे 18 वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारेगी और चुनाव जीतेगी भी। जिला चुनाव प्रभारी मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने निकाय चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है, इसके अलावा आप ने दावा किया है कि बीजेपी और कांग्रेस के कई नेता आम आदमी पार्टी से संपर्क साध रहे हैं। भाजपा-कांग्रेस दोनों से नाराज नेता हमसे संपर्क में हैं, जिन्हें पार्टी मौका देगी।
दिल्ली सरकार से प्रभावित होकर ली सदस्यता-
भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने वाली समाजसेवी वार्ड 15 की आप प्रत्याशी अनुसईया श्रीवास्तव ने कहा कि आम आदमी पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर एवं दिल्ली में स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर केजरीवाल सरकार के अच्छे कार्य से प्रभावित होकर दिल्ली मॉडल की तर्ज पर वार्ड का विकास किया जा सके। इसके लिए आम आदमी पार्टी की सदस्यता 100 से ज्यादा महिलाओं, पुरुषों की मौजूदगी में ग्रहण की। इस दौरान मुन्ना सिंह चौहान जिला चुनाव प्रभारी सीहोर, इंजीनियर कृष्णपाल सिंह बघेल प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं चुनाव प्रभारी नगर पालिका सीहोर, जिला अध्यक्ष यूथ विंग राजेश मालवीय, जिला उपाध्यक्ष गजाधर सिंह जाट, जिला सचिव यूथ विंग बंटी चौरसिया सहित कार्यकर्ता चेतन वास्तवार, विधानसभा प्रभारी ओंकार सिंह (छोटू भैय्या), चुनाव प्रभारी देवास आईए खान, महबूब हासन गुड्डू, अशोक कट्टी मालवीय सहित कई आप पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version