सीहोर : आमजन व किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

सीहोर : आमजन व किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

सीहोर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्रजेश पटेल ने बताया कि विद्युत विकरण कम्पनी द्वारा उपभोक्ताओं को मनमाने तरिके से बिजली के नाम वसूली की जा रही है, उपभोक्ताओं को बिजली का बिल भी नही दिया जा रहा है, जिसके कारण उपभोक्ताओं को खपत रिडिंग का पता भी नही चल पा रहा है। मात्र मोबाईल के माध्यम से मैसेज कर दिया जाता है, जिसको कई अशिक्षित उपभोक्ता तो पढ़ भी नही पाते हैं, जिसके कारण उनके ऊपर भारी भरकम पैनाल्टी का अतिरिक्ति बौझ थौपा जा रहा है, उपभोक्ताओं को तो तब पता चलता है, जब विद्युत विभाग वाले उनकी लाईट काट जाते हैं। श्री पटेल ने कहा कि यदि समय रहते विद्युत विभाग के द्वारा उक्त रवैया नही बदला जाता है और अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नही किया जाता है तो आगामी दिनों में एमपीइबी का घेराव किया जावेगा।
साथ ही श्री पटेल ने जानकारी दी है कि विगत् दिनों हुई भारी बरसात के कारण हर क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई, जिसके कारण अनेकों ग्रामीणजनों के घर ध्वस्त हो गये और कई किसानों के कृषि यंत्र बह जाने के साथ ही सोयाबीन, मक्का की फसल भी बर्वाद हो गई है, परन्तु अभी तक इन पीडि़तों की सुद लेने वाला कोई नही है, ब्रजेश पटेल ने शासन/प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही पीडि़त किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जावे ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके। यदि समय रहते मुआवजा नही दिया गया तो पीडि़त किसानों के साथ धरना प्रदर्शन किया जावेगा।

Exit mobile version