सीहोर नगर पालिका में 19 सहित जिलेभर की नगर परिषदों में चुनाव नहीं लड़ पाएंगे 46 प्रत्याशी

- 888 नाम निर्देशन पत्रों में से संवीक्षा उपरांत 46 नामांकन डुप्लीकेट अस्वीकार एवं निरस्त, 842 नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए

सीहोर। नगर पालिका सीहोर, आष्टा सहित जिले की 7 नगर परिषदों में चुनाव लड़ने की महत्ती इच्छा के साथ नामांकन पत्र जमा करने वाले 46 प्रत्याशी अपने मन की इच्छा को पूरी नहीं कर पाएंगे। ये उम्मीदवार अब चुनाव मैदान में नहीं दिख सकेंगे। इनमें 19 प्रत्याशी तो सीहोर नगर पालिका के वार्डों के हैं। हालांकि अभी इनके नाम सामने नहीं आए हैं, लेकिन जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। इसके अलावा जिलेभर से ऐसे 46 उम्मीदवार हैं, जो इस बार चुनाव मैदान में नजर नहीं आ सकेंगे। दरअसल नगरीय निकाय के चुनावों में पार्षद पद के जिले में 11 जून 2022 से 18 जून 2022 तक कुल 888 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के उपरांत 46 नामांकन डुप्लीकेट अस्वीकार एवं निरस्त होने के पश्चात कुल 842 नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए।
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार नगरीय निकाय सीहोर से 251 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए, जिसमें 19 डुप्लीकेट अस्वीकार एवं संवीक्षा उपरांत निरस्त होने के बाद 232 नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए। इसी प्रकार आष्टा से 119 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए, जिसमें 5 डुप्लीकेट अस्वीकार एवं संवीक्षा उपरांत निरस्त होने के बाद 114 नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए। इछावर से 86 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए, जिसमें 6 डुप्लीकेट अस्वीकार एवं संवीक्षा उपरांत निरस्त होने के बाद 80 नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए। बुधनी से 81 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए, जिसमें 3 डुप्लीकेट अस्वीकार एवं संवीक्षा उपरांत निरस्त होने के बाद 78 नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए। जावर 51 से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए, जिसमें 2 संवीक्षा उपरांत निरस्त होने के बाद 49 नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए। कोठरी से 76 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए, जिसमें 2 संवीक्षा उपरांत निरस्त होने के बाद 74 नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए। शाहगंज से 32 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए, जिसमें 4 संवीक्षा उपरांत निरस्त होने के बाद 28 नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए। रेहटी से 100 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए, जिसमें 3 डुप्लीकेट अस्वीकार होने के बाद 97 नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए। नसरूल्लागंज से 92 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए, जिसमें 2 संवीक्षा उपरांत निरस्त होने के बाद 90 नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए।

प्रेक्षक श्री सलूजा ने नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की देखी कार्यवाही
नगरीय निकाय के चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन प्रेक्षक एसपीएस सलूजा (सेवानिवृत्त आईएएस) ने जिले के नसरूल्लागंज एवं रेहटी के रिटर्निंग आॅफिसर कार्यालय में अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की कार्यवाही देखी। प्रेक्षक श्री सलूजा ने सभी रिटर्निंग आॅफिसर से नगरीय निकाय चुनाव नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा एवं संवीक्षा उपरांत प्रतीक चिन्ह आबंटन में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने सभी अभ्यर्थियों, राजनैतिक दलों तथा शासकीय सेवकों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए कहा। प्रेक्षक श्री सलूजा ने मतदान के पूर्व सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। रेहटी में तहसीलदार केएल तिलवारी ने प्रेक्षक श्री सलूजा को संवीक्षा कार्यवाही से अवगत कराया।

Exit mobile version