सडक सुरक्षा सप्ताह: यातायात जागरूकता के लिए मैराथन दौड़ हुई, विजेता प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

सीहोर। आमजन को यातायात नियमों का पालन करने एवं जागरुक करने व सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जिलेभर में 22 से 28 अगस्त तक सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। यातायात जागरूकता अभियान के तहत सीहोर नगर में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन भोपाल नाके से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, ट्रामा सेंटर, नदी चौराहा से होते हुए चर्च स्टेडियम पर समाप्त हुई। मैराथन के पश्चात चर्च ग्राउंड पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। विजेता प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने प्रमाण-पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने सभी को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देते हुए उनका पालन करने की अपील की। उन्होंने बताया कि अधिकांशतः सड़क दुर्घटनाएं लापरवाही और यातायात नियमों का पालन न करने से होती है। अगर सभी यातायात नियमों का पालन करें तो निश्चित ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। मैराथन में भाग लेने वाले सभी बालक-बालिकाओं से अपील की गई कि सभी प्रतिभागी अपने घर, परिवार, रिश्तेदार, मोहल्ले में यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करे।

 

Exit mobile version