सीहोर में जीत का परचम फहराने के बाद भाजपा प्रत्याशियों को सीएम ने बुलाया, क्या कुछ कहा जानिए…

सीहोर में जीत का परचम फहराने के बाद भाजपा प्रत्याशियों को सीएम ने बुलाया, क्या कुछ कहा जानिए...

सीहोर। नगर पालिका चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों ने जीत का परचम फहराया। इसके बाद जीते हुए प्रत्याशियों को मुख्यमंत्री निवास पर बुलाया गया। भाजपा विधायक सुदेश राय, जिलाध्यक्ष रवि मालवीय के नेतृत्व में सभी जीते हुए प्रत्याशी मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जहां सभी को जीत की बधाई दी तो वहीं आगामी रणनीतियों को लेकर भी आगाह कर दिया। निकाय चुनाव जहां इस बार भाजपा प्रत्याशियों के लिए भी चुनौती था तो वहीं इस चुनाव से भाजपा के वरिष्ठ नेताओं सहित मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी थी। चुनाव से पहले एवं मतदान के दिन तक मतदाताओं की मनस्थिति किसी को भी समझ नहीं आ रही थी, इसके कारण सबके दिलों की धड़कनें भी बढ़ी हुई थीं, लेकिन जिस तरह से सीहोरवासियों ने खुले मन से कमल के फूल को अपना वोट दिया वह भाजपा के लिए तो खुशी की बात है, वहीं इस जीत से काफी कुछ आगामी चुनावों की स्थिति भी साफ नजर आ रही है। हालांकि पंचायत चुनावों में भाजपा के समर्थित प्रत्याशियों को मिली हार से जरूर खेमे में चिंता है, लेकिन यह चिंता अब काफी हद तक दूर भी होगी। सीहोर नगर पालिका के चुनाव जहां सीहोर विधायक सुदेश राय, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, वरिष्ठ नेता जसपाल सिंह अरोरा सहित अन्य नेताओं के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न था तो वहीं अब जीत के बाद प्रतिष्ठा तो बच गई, लेकिन नेताओं के नंबर भी बढ़ गए हैं।
… तो शिवराज ने किया आगाह-
रविवार को चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा प्रत्याशियों ने जीत का जश्न मनाया। इसके बाद सभी जीते हुए प्रत्याशी मुख्यमंत्री निवास पहुंचे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सभी को जीत की बधाई दी एवं इशारों ही इशारों में यह भी साफ कर दिया कि अब जीत के बाद सभी अपने-अपने मिशन में भी जुट जाएं और आगामी तैयारियों की रूपरेखा भी तय करें। दरअसल भाजपा अब आगामी विधानसभा चुनाव के मोड में भी आ गई है, इसके लिए अब पार्टी की अंतर्कलह और गुटबाजी को छोड़कर सभी आगामी कार्ययोजनाओं में भी जुटें।

Exit mobile version