सीहोर। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अहमदपुर वनखेडा टेकरी माता मंदिर में चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होने जा रहा है। पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता रमेश सक्सेना के मार्गदर्शन और संरक्षण में यह आयोजन होगा। 18 से 21 अगस्त तक धार्मिक अनुष्ठान होंगे। श्री सक्सेना ने बताया कि क्षेत्र मंदिर में 18, 19 अगस्त को वनखेडा टेकरी मंदिर में मिटटी के सवा लाख पार्थिव शिवलिंग श्रृद्धालुओं द्वारा बनाए जाएंगे। 20 अगस्त को कावड यात्रा निकाली जाएगी। ग्राम चांदबढ जागिर के पास पार्वती घाट से कावडिएं जल भर कर वनखेडा टेकरी पर शिवजी का अभिषेक करेंगे। 21 अगस्त को पार्थिव शिवलिंग का पार्वती नदी में विसर्जन किया जाएगा। श्री सक्सेना ने बताया कि क्षेत्र की सुख समृद्धि और शांति के लिए यह अनुष्ठान किया जा रहा है।