29 अप्रैल को आएंगे 10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम, यहां देखिए…

29 अप्रैल को आएंगे 10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम, यहां देखिए...

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल 29 अप्रैल को दोपहर एक बजे हाईस्कूल, हायर सेकंडरी सहित डीपीएसई, शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि मुख्य परीक्षा 2022 के परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा विज्ञप्ति जारी करके सूचना भी दी गई है। परीक्षा परिणाम देखने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा विभिन्न पोर्टल पर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। छात्र-छात्राएं परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर भी देख सकेंगे। इसकेे अलावा विभिन्न चैनलों की वेबसाइट पर भी ये सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि विद्यार्थियों कोे रिजल्ट देखने में परेशानियां न आएं। इसके अलावा एमपीबीएसई मोबाइल एप या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड करके भी रिजल्ट देखा जा सकता है।

विद्यार्थी M.P.Board का रिजल्ट www.mpresults.nic.inhttps://mpbse.mponline.gov.inwww.mpbse.nic.in पर प्राप्त कर सकेंगे। इसी प्रकार  M/s Jagran Prakashan Ltd. रिजल्ट www.jagranjosh.com पर, M/s Network 18 Media & Investments Ltd रिजल्ट www.news18.com www.hindi.news18.com पर, M/s H.T. Digital Streams Limited, New Delhi रिजल्ट www.livehindustan.com एवं www.hindustantimes.com पर, M/S Fast Results, New delhi रिजल्ट https://www.fastresult.in पर तथा M/s Adways VC India private Limited (ADWAYS) रिजल्ट www.examresults.net एवं www.examresults.net/mp पर प्राप्त कर सकेंगे।

press note 27-04-2022

Exit mobile version