122 टीमों में हुआ मुकाबला, भूपेंद्र पाटीदार-11 ने जीता रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट

सीहोर विधानसभा के दोराहा मेें एक माह से चल रहा था टूर्नामेंट

सीहोर। युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह जगाने एवं युवाओं में खेल भावना बनाए रखने के लिए सीहोर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र दोराहा में विगत करीब एक माह से रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा था। इस दौरान 122 टीमों ने एक-दूसरेे से मुकाबला किया। फाइनल मुकाबला भूपेंद्र पाटीदार-11 एवं अतिथि-11 के बीच खेला गया, जिसमें भूपेंद्र पाटीदार-11 ने अतिथि-11 को 11 रनों से हराकर टूर्नामेंट पर अपना कब्जा जमाया।
सीहोर विधानसभा केे दोराहा स्थित अन्नपूर्णा वेयर हाउस परिसर में विगत एक माह से रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेेंट का आयोजन किया जा रहा था। इस दौरान 122 टीमों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। मैच प्रतिदिन रात्रिकालीन हुए। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक सुदेश राय सहित अन्य अतिथि भी टूर्नामेेंट का हिस्सा बने। इस रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार कोे देर शाम समापन हुआ, जिसमें फाइनल मुकाबला भूपेंद्र पाटीदार-11 और अतिथि-11 के बीच में खेला गया, जिसमें भूपेंद्र पाटीदार-11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 122 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अजीम लाला, अनस, अजय जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की टीम अतिथि-11 ने निर्धारित 10 ओवर में 111 रन ही बना सकी। इस तरह से यह मुकाबला भूपेंद्र पाटीदार-11 ने जीत लिया। मैच के दौरान दोनोें टीमों में बेहद रोेमांचक मुकाबला देखने को मिला। मैच की समाप्ति पर भाजयुमो केे जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार ने अपने खिलाड़ियों को बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने पर बधाई दी। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई एवं आयोजन समिति को भी बधाई प्रेषित की।