
सीहोर। नगरीय निकायों के निर्वाचन 2022 के लिए नाम निर्देशन के अंतिम दिन 18 जून को जिले के सभी नगरीय निकायों से पार्षद पद के लिए कुल 270 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार पार्षद पद के लिए नगर पालिका परिषद सीहोर से पुरूषों के 22 एवं महिलाओं के 26 नामांकन तथा नगर पालिका परिषद आष्टा से पुरूषों के 17 एवं महिलाओं के 15 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार नगर परिषद इछावर से पुरूषों के 18 एवं महिलाओं के 9, नगर परिषद बुदनी से पुरूषों के 16 एवं महिलाओं के 15, नगर परिषद जावर से पुरूषों के 6 एवं महिलाओं के 14, नगर परिषद कोठरी से पुरूषों के 3 एवं महिलाओं के 5, नगर परिषद शाहगंज से पुरूषों के 17 एवं महिलाओं के 13, नगर परिषद रेहटी से पुरूषों के 13 एवं महिलाओं के 12 तथा नगर परिषद नसरूल्लागंज से पुरूषों के 29 एवं महिलाओं के 20 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं।
प्रेक्षक ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति की कार्यवाही देखी-