श्यामपुर में 5 और रेहटी में 4 इंच बारिश, नदी-नाले आए उफान पर

24 घंटे में 58.6 एमएम हुई वर्षा

सीहोर.  जिले में अभी अच्छी बारिश का किसानों और नागरिकों को इंतजार है। शनिवार की रात श्यामपुर तहसील और रेहटी तहसील में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है। श्यामपुर में करीब 5 इंच बारिश और रेहटी में करीब 4 इंच वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इससे क्षेत्र के किसानों को काफी फायदा हुआ है। रेहटी क्षेत्र में किसान सबसे अधिक धान की खेती करते हैं। ऐसे में धान की रोपाई के लिए खेतों में पानी नहीं था। बीती रात हुई बारिश से किसानों के खेतों में पानी भर गया है। इससे धान की रोपाई का काम भी तेजी से शुरू हो गया है। वहीं श्यामपुर क्षेत्र में सोयाबीन सहित अन्य खरीफ फसल को काफी फायदा हुआ है। इसके अलावा जिले के अन्य हिस्सों में भी अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है।
इस बार किसान अच्छी बारिश की उम्मीद लगाए बैठे हैं। जून माह में प्री मानसून की अच्छी बारिश नहीं होने से किसानों की चिंता खरीफ फसल की बोवनी करने के बाद बढ़ गई थी, लेकिन जुलाई माह की शुरुआत में अच्छी बारिश होने से किसानों को काफी राहत मिली है। वहीं जिले में खरीफ फसल की बोवनी का अंतिम चरण चल रहा है। अभी भी किसान बोवनी कर रहे हैं। इस बार किसानों की बोवनी खराब नहीं हुई है। इससे किसानों को दोबारा से नया बीज लेकर बोवनी करना नहीं पड़ी है। वहीं बीती रात को जिले के अलग-अलग हिस्सों में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है। इससे किसानों को काफी फायदा हुआ है। हालांकि अभी सीहोर शहर में अच्छी बारिश का इंतजार है ताकि शहर के जल स्रोतों में पर्याप्त पानी आ जाए।
पिछले साल से अधिक बारिश हुई रिकॉर्ड-
जिले में 1 जून से 10 जुलाई तक 310.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जो कि गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 248.1 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 जून से 10 जुलाई तक जिले के वर्षामापी केंद्र सीहोर में 292.7 मिलीमीटर, श्यामपुर में 410, आष्टा में 302, जावर में 184, इछावर में 356, नसरुल्लागंज में 202, बुदनी में 320, और रेहटी में 417.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
जिले में 24 घंटे में हुई 58.6 एमएम बारिश-
जिले में बीते 24 घंटे में रविवार को सुबह 8 बजे तक 58.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। वर्षामापी केंद्र सीहोर में 56, मिलीमीटर, श्यामपुर में 123, आष्टा में 37, जावर में 12, इछावर में 64, नसरुल्लागंज में 54, बुदनी में 18, और रेहटी में 104.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में बीते 24 घंटे में श्यामपुर में करीब 5 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसी तरह रेहटी में करीब 4 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है।