ट्राइडेंट में बाल दिवस के अवसर पर हुआ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

बुदनी। 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर बुदनी स्थित ट्राइडेंट परिसर में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति द्वारा स्वागत गीत के साथ किया गया। कार्यक्रम में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना एवं समर्थ के प्रशिक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में एकल नृत्य, युगल नृत्य, गीत एवं हास्य नाटिका प्रस्तुत की गई। इस दौरान उपस्थित श्रोताओं ने जमकर आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन गौरव पाल एवं भारती ने किया। इस दौरान बताया गया कि बाल दिवस क्यों मनाया जाता है। 14 नवंबर को पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान गौरव एवं भारतीय द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। मयूर द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन हेमंत पारीक एवं जगदीश सैनी के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम में गुरजंट सिंह, दीपिका, स्नेहा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रोजेक्ट हेड मोहित कश्यप द्वारा उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया गया एवं सभी प्रशिक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए धन्यवाद दिया। इधर ट्राइडेंट फाउंडेशन टीम द्वारा बाल दिवस का कार्यक्रम नर्मदापुरम में एनीबीसेंट स्पेशल स्कूल के बच्चों के साथ मनाया गया। इसमें बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत नृत्य, गीत, खेल सहित बाल मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नर्मदापुरम की समाज सेविका नीरजा फौजदार, डॉ पीयूष हर्णे, स्कूल संचालिका आरती दत्ता, अंजली दीक्षित, सुनीता गौर, सुजाता व स्कूल स्टॉफ मौजूद रहा। ट्राइडेंट की ओर से आरएस राजपूत कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Exit mobile version