सीहोर जिले की मरीजों को सौगात, अब सिटी स्केन के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर

सिटी स्केन से ही हो सकेगी हृदय में कैल्शियम की मात्रा की जांच

सीहोर। जिलेवासियों को अब सिटी स्केन के लिए भोपाल, इंदौर सहित अन्य शहरों में नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि अब सीहोर जिला चिकित्सालय सहित आष्टा एवं नसरूल्लागज के सरकारी अस्पतालों में सिटी स्केन की मशीन की सौगात मिली है। अब मरीजों को इसके लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि सीहोर, आष्टा एवं नसरूल्लागंज में वे नि:शुल्क सिटी स्केन करा सकेंगे।
प्रदेश की जनता को सुलभ एवं सस्ती चिकित्सा सुविधाएं मिले, इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी को लेकर गत दिनों सीहोर में जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल आष्टा एवं नसरूल्लागंज में सिटी स्केन मशीन लगाकर नि:शुल्क सिटी स्केन की सुविधा प्रारंभ की गई है। जिला चिकित्सालय में स्थित उच्च गुणवत्ता वाली सिटी स्केन मशीन से अब हृदय में कैल्शियम की मात्र की जांच भी प्रारंभ कर दी गई है। जिला चिकित्सालय एवं सिविल अस्पतालों में स्थित सिटी स्केन मशीन से अब तक गरीबी रेखा, दीनदयाल कार्ड तथा आयुष्मान भारत कार्डधारी करीब 1553 मरीजों ने सिटी स्केन कराकर नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लिया है। जिला चिकित्सालय में 858 आयुष्मान भारत निरामयम, बीपीएल तथा दीनदयाल कार्डधारकों ने सिटी स्केन सेवा का निशुल्क लाभ प्रदान किया है। अब हृदय में कैल्शियम की मात्रा की जांच भी सिटी स्केन मशीन के माध्यम से जिला चिकित्सालय में ही की जाएगी। आष्टा में 112 व्यक्तियों ने सिटी स्केन कराया जिसमें से 68 व्यक्तियों का आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत तथा बीपीएल कार्ड के अंतर्गत नि:शुल्क सिटी स्केन किया गया। नसरूल्लागंज में गरीबी रेखा वाले 627 मरीजों का नि:शुल्क सिटी स्केन किया गया है। वही एपीएल के 382 तथा आउटसाईड रेफर करीब 84 मरीजों का सिटी स्केन किया गया।
लोग ले रहे हैं योजना का लाभ-
जिला चिकित्सालय में माह अप्रैल में 16 मरीज, मई में 265, जून में 264 तथा जुलाई में करीब 300 मरीजों ने नि:शुल्क सिटी स्केन कराई। इन्हें आयुष्मान कार्ड, बीपीएल तथा दीनदयाल कार्ड का नि:शुल्क लाभ प्रदान किया गया। इसके अलावा अब तक जिला चिकित्सालय से रेफर्ड अन्य मरीजों ने 725 रुपए का निर्धारित शुल्क देकर करीब 300 मरीजों ने सिटी स्केन सेवा का लाभ लिया है। जिला चिकित्सालय में स्थित उच्च गुणवत्ता वाली सिटी स्केन मशीन से हृदय में कैल्शियम की मात्र की जांच भी प्रारंभ कर दी गई है। हृदय में कैल्शियम की जांच हृदय रोग से पीड़ित व्यक्ति, उच्च कोलेस्ट्रॉल, उच्च रक्तचाप, धूम्रपान, शारीरिक गतिविधि की जानकारी, मधुमेह रोग की शिकायत वाले व्यक्ति, अधिक वजन वाले तथा 40 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति को हृदय में कैल्शियम की मात्रा की जांच करानी चाहिए। जिसकी सुविधा जिला चिकित्सालय स्थित सिटी स्केन मशीन के जरिए ही उपलब्ध है।

Exit mobile version