अभा बलाई मालवीय समाज ने किया नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल इंजीनियर का सम्मान

अभा बलाई मालवीय समाज ने किया नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल इंजीनियर का सम्मान

सीहोर। अखिल भारतीय बलाई मालवीय समाज ने जिला पंचायत सीहोर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोपाल इंजीनियर का स्वागत सम्मान किया। समाज द्वारा बलाई मालवीय दुर्गा माता मंदिर सीवन नदी चौराहा पर एकत्रित होकर उनकी भव्य अगवानी की एवं उनका फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत-सत्कार किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल इंजीनियर ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज को एकता में जोड़ने के लिए हरसंभव प्रयास जारी रहेंगे। इसके साथ ही ग्रामीण अंचलों में मजदूर, किसान, बेरोजगारों के उत्थान व अन्य योजनाओं से अवगत कराते हुए सरपंचों के माध्यम से ग्रामों में मांगलिक भवन, नल-जल योजना, आवास योजना से संबंधित मुद्दों को हल करने का काम भी किया जाएगा। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त अखिल भारतीय बलाई महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमनारायण परमार ने किया।