स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों में कोताही पर होगी कार्रवाई : नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर

सीहोर। नगर पालिका सीहोर ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 की तैयारिया जोरों पर शुरू कर दी है। बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर की मौजूदगी में हुई बैठक के दौरान स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों की समीक्षा के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। नपाध्यक्ष श्री राठौर ने कहा कि किसी तरह की लापरवाही होने पर जिम्मेदारी तय कर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चौराहों और तिराहों के सौंदर्यीकरण, जाली और ढके हुए नाला-नालियों, सार्वजनिक शौचालयों में आवश्यक सामानों की उपलब्धता सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। इसके लिए यहां पर मौजूद नगर पालिका सीएमओ योगेन्द्र पटेल ने सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता सर्वेक्षण की जागरूकता के संबंध में प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए।
इसके अलावा बैठक के दौरान प्रतिदिन सुबह-शाम उन्हें आवंटित किये गये वार्डों को स्वच्छता का जायजा लेंगे एवं संबंधित क्षेत्र के आम नागरिकों से संवाद कर फीड बैक प्राप्त करेंगे। इस हेतु नगर पालिका के सफाई मित्रों के साथ ही स्वच्छता निरीक्षक एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक की ड्यूटी वार्डवार लगाई गई है जो साफ-सफाई तथा निकलने वाले कचरे का उठाव कर समूचित ढंग से कचरे का परिवहन करेंगे। इस हेतु उक्त कार्य में लगे कर्मचारियों को आवश्यक सहयोग प्रदान करें, साथ ही ऐसे भवन स्वामी जिनके मकान निर्माणाधीन है तथा निर्माण सामग्री, वाहन एवं अन्य सामाग्री सार्वजनिक सड़कों, नालियों में रखे हुए है उन्हें तत्काल हटाकर नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में सहयोग प्रदान करें।
जानकारी के अनुसार बुधवार को नगर पालिका के सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर और सीएमओ श्री पटेल ने निकाय के स्वास्थ्य अमले के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर की साफ सफाई के सुचारू रूप से होने एवं सफाई के दौरान होने वाली समस्याओं के निराकरण के विषय में चर्चा हुई। साथ ही सफाई व्यवस्था के दौरान अनुपस्थित रहने वाले लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये। समीक्षा बैठक में मुकेश मेवाडा, पार्षद कमलेश राठौर, अजय पाल, लोकेन्द्र वर्मा, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी, सफाई दरोगा व वार्ड सफाई प्रभारी भी उपस्थिति रहे।

Exit mobile version