भैरूंदा-रेहटी। आदिगौड़ बाबीसा ब्राह्म्ण समाज शाखा भैरूंदा-रेहटी की बैठक का आयोजन भैरूंदा स्थित गायत्री मंदिर में हुआ। बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इसके बाद आदिगौड़ बाबीसा ब्राह्म्ण समाज शाखा भैरूंदा-रेहटी के अध्यक्ष संतोष शर्मा एवं सचिव शरद व्यास ने बैठक की रूपरेखा बताई। बैठक में मिलन समारोह को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान तय किया गया कि आगामी दिनों में मिलन समारोह आयोजित करके समाज के 75 वर्ष एवं इससे अधिक के वरिष्ठजनों का सम्मान किया जाएगा। इस दौरान हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल वर्ष 2021-22, वर्ष 2022-23 एवं वर्ष 2023-24 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान की जाएगी। बैठक में वार्षिक सदस्यता शुल्क सहित अन्य प्रमुख मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान समाज के वरिष्ठ अजय शर्मा, राजेंद्र पाराशर, बृजमोहन व्यास, प्रदीप माकवे, भरत शर्मा, संजय शर्मा, संजय व्यास, शिरीष व्यास, दीक्षांत व्यास, प्रतीक शर्मा, जितेंद्र व्यास, विकास व्यास सहित अन्य समाजजन मौजूद रहे।