वारदात के बाद ड्राइवर बनकर घूमता रहा देशभर में, लेकिन अब पुलिस ने दबोचा

चौकी अमलाहा पुलिस ने 8 साल पुराने प्रकरण में फरार चल रहे स्थाई वारंटी को दबोचा, न्यायालय में भी किया पेश

सीहोर। आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों पर सीहोर जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अमलाहा पुलिस चौकी ने न्यायालय आष्टा के वर्ष 2015 के प्रकरण में फरार चल रहे 1 वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। आरोपी वारदात के बाद ड्राइवर बन गया और देशभर में घूमता रहा, लेकिन इस बार पुलिस ने उसे धरदबोचा है।
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार, एएसपी गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पेन्द्र राठौर के नेतृत्व में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अविनाश भोपले एवं अमलाहा चौकी स्टाफ ने न्यायालय के वर्ष 2015 के प्रकरण में फरार चल रहे शातिर वारंटी ओम प्रकाश मेवाड़ा पिता देवसिंह मेवाड़ा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। फरार वारंटी पेशे से एक ट्रक ड्रायवर था, जो लगातार देश के विभिन्न शहरों में घूमता रहता था। इसकी जानकारी परिवार वालों को भी नहीं रहती थी। चौकी अमलाहा पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर लगातार शातिर वारंटी की जानकारी प्राप्त की जा रही थी। इसके फलस्वरुप 24 अक्टूबर 23 को उनि अविनाश भोपले को वारंटी की विजयादशमी पर घर आने की सूचना मिली। इस पर कार्यवाही कर आरोपी को इंदौर-भोपाल हाईवे पर दबिश देकर गिरफ्तार करने में सफलता मिली। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी आष्टा निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौर, चौकी प्रभारी अमलाहा उपनिरीक्षक अविनाश भोपले, संजय चंद्रवंशी, सचिन पटेल, गजराज वर्मा का सराहनीय योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Exit mobile version