सीहोर में भी हुआ अग्निवीर योजना का विरोध, युवाओें ने सौंपा ज्ञापन

- टॉउन हॉल से कलेक्ट्रेट गेट तक निकाली आक्रोशित युवाओं ने रैली

सीहोर. केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना का देशभर में विरोध हो रहा है। अब यह विरोध सीहोर जिले में भी पहुंच गया है। सीहोर मेें युवाओं ने अग्निवीर योजना का विरोध करतेे हुए नगर के टाउनहाल से कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली एवं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर सतीश राय को सौंपा। इस दौरान युवाओें ने मांग की कि सेना मेें भर्ती का पुराना सिस्टम ही लागू किया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा सेना में भर्ती होेकर देश सेवा कर सकें। प्रदर्शन के दौरान सिटी एसपी निरंजन सिंह राजपूत, कोतवाली टीआई नलिन बुधोलिया फोर्स के साथ तैनात रहे। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी युवाओं को धारा 144 लगी होने और आचार सहिंता का पालन करने का निर्देश देते दिखाई दिए।
शनिवार कोे सीहोर जिले में निवासरत आर्मी में जाकर देश सेवा का जज्बा रखने वाले युवक बड़ी तादात में नगर के टॉउन हॉल में एकत्रित हुए। केंद्र सरकार के द्वारा हाल ही में लागू की गई अग्निपथ योजना को खत्म करने और सेना में भर्ती की पुरानी प्रक्रिया को नियमित रखने की मांग को लेकर युवकों ने प्रदर्शन शुरू किया। युवक नारेबाजी करते हुए पुराने इंदौर-भोपाल हाइवे से कलेक्ट्रेट गेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट गेट पर तैनात पुलिस ने प्रदर्शनकारी युवकों को रोक दिया। पुलिस द्वारा काफी देर तक पूछताछ की गई। इस बीच युवाओं को बताया गया कि त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों को लेकर जिले में आचार सहिंता लागू है और धारा 144 भी प्रभावशील है। युवकों का कहना था कि राष्ट्रपति के नाम का शांतिपूर्वक ज्ञापन देंगे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर प्रदर्शनकारियों को कलेक्ट्रेट भवन के मुख्य गेट तक जाने की अनुमति दी गई।
युवक आयु सीमा पार कर रहे हैं-
ज्ञापन लेने पहुंचे डिप्टी कलेक्टर सतीश राय को युवकों ने बताया कि बीते पांच सालों से आर्मी में जाने के लिए मैदान पर पसीना बहा रहे हैं, प्रैक्टिस कर रहे हैं, लेकिन दो सालों से आर्मी भर्ती नहीं की है, जिसके कारण अनेक युवक ओवरऐज होकर अपात्र हो गए हैं। युवकों ने कहा कि किसानों के बेटे ही सेना में जाकर अपना बलिदान देते हैं और किसानों के बेटों को ही परेशान किया जा रहा है।

Exit mobile version