खेल खिलाड़ी को अनुशासन सीखने के साथ खिलाड़ियों के व्यक्तित्व का विकास भी होता है : कैलाश बगाना

आष्टा। खेल खिलाड़ीयो को अनुशासन सीखने के साथ खिलाड़ियों के व्यक्तित्व का विकास भी खेलो के माध्यम से होता है,खेल में जीत हार होती रहती है। हार ही जीत का मार्ग प्रशस्त करती है उक्त यादगार मप्र भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे के प्रदेश मंत्री कैलाश बगाना ने आष्टा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चिन्नोठा में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सतीश सोनानिया जनपद सदस्य उपस्तिथ थे । प्रतियोगिता मैं विजेता टीम चाचरसी को 20 हजार का एवं उपविजेता टीम चिन्नूठा को 10 हजार नगद ईनाम की राशि के साथ ट्राफी अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को सौपी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैलाश बगाना ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों एवं आयोजन समिति को सफल आयोजन अच्छे खेल के लिये बधाई दी। तथा उम्मीद की की वे अपने ओर अच्छे खेल से अपना नाम अपने माता पिता का नाम और अपने जिले,प्रदेश, देश का नाम रोशन करेंगे। बगाना ने सभी खिलाड़ियों ग्रामीणों से आव्हान किया कि वे अपने जिस गांव में रहते हैं,उस गांव को आदर्श गांव बनाने के लिए स्वच्छता पर्यावरण की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहे,वृक्ष लगाये, स्वच्छता का ध्यान रखे। चन्नोठा में क्रिकेट का फाइनल मुकाबला चन्नोठा और चाचरसी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया उसमे चाचरसी ने चन्नोठा को 14 रनों से हरा कर फाइनल मैच जीता । कार्यक्रम में विशेष अतिथि चन्नोठा के सरपंच सीताराम जैलवाल, उपसरपंच राधेश्याम वर्मा, दुग्ध संघ चन्नोठा के अध्यक्ष ज्ञान सिंह पटेल, प्रेम सिंह चौधरी, सचिव दुग्ध संघ चन्नोठा, धीरज सिंह वर्मा, राजेंद्र चौधरी, पूर्व सरपंच ऋषिकेश वर्मा, पूर्व उपसरपंच अरविंद पटेल, बैटिंग कोच शादी लाल वर्मा, मुकेश चौधरी समिति के अध्यक्ष आकाश आर्य, एवं समस्त ग्रामवासी,खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।