आंधी, तूफान, बारिश से प्रभावित हुई विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त करनेे अमला मैदान में उतरा

आष्टा। पिछले दिनों आष्टा शहर में आंधी, तूफान एवं आकाशीय बिजली गिरने के कारण पूरे शहर की विद्युत व्यवस्था प्रभावित हो गई थी। घटना दिवस को रातभर नगर के नागरिक अंधेरे में रहे, वहीं विद्युत मंडल के अधिकारी-कर्मचारियोें ने मैदान में उतरकर व्यवस्था को बहाल किया। कई क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट चार-पांच दिन से बंद थी। इसी कड़ी में सरकारी हॉस्पिटल के पीछे वाला ट्रांसफार्मर भी जल गया था। विभाग द्वारा टेंपरेरी व्यवस्था कर 200 वॉट का ट्रांसफार्मर रखकर व्यवस्था को बहाल कर नागरिकों को राहत दी। ट्रांसफार्मर के स्थान पर नया 315 का ट्रांसफार्मर रखा गया। इसके कारण आष्टा शहर की विद्युत सप्लाई करीब 2 घंटे तक बंद रखी गई थी। जले ट्रांसफार्मर के स्थान पर नया ट्रांसफार्मर रखने, व्यवस्था में सुधार करने पर वार्ड 18 के नागरिकों ने डीई अजय कुमार वाघवानी, एई एसपी सिंह, जेई योगेश कुमार साहू एवं सभी मंडल के कर्मियों, लाइन स्टॉप का आभार व्यक्त कर व्यवस्था बहाल करने के प्रति आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version