सीहोर के मंडी विश्राम घाट में रखी अस्थियोें के लिए परिजनों से अपील…

सीहोर के मंडी विश्राम घाट में रखी अस्थियोें के लिए परिजनों से अपील...

सीहोर। नगर के मंडी विश्राम घाट के लॉकरों में कई लोगों की अस्थियां रखी हुईं हैं। इन अस्थियोें को लेकर विश्राम घाट समिति के अध्यक्ष ने लोगोें से निवेदन एवं अपील की है कि वे अपने परिजनोें की अस्थियां यहां से ले जाएं एवं परिवार व कुल के विधि-विधान अनुसार इनका विसर्जन करें, ताकि मृत आत्माओें को शांति मिले और वे अपनेे धाम कोे जाएं। मंडी विश्राम घाट समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर काका ने बताया कि मंडी विश्राम घाट समिति द्वारा यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है कि मृतक का दाह-संस्कार होने के बाद जब अस्थि संचय किया जाता है तो दशा कर्म के लिए अस्थियां घर से बाहर रखी जाती थी, लेकिन आबादी बढ़ने के साथ इस काम में परेशानी का अनुभव होने लगा। समिति ने विश्राम घाट पर ही मृतक के परिजनों को अस्थि सुरक्षित रखने के लिए लॉकर सुविधा उपलब्ध कराई है। इसका विगत वर्षों से संबंधित परिजन लाभ उठाते आ रहे हैं, लेकिन कोविड 19 की शुरुआत से ही मृतकों के परिजनों ने लॉकर में अस्थियां तो सुरक्षित रख दी, लेकिन उनका समयावधि में विधिवत विसर्जन नहीं किया गया। यह सनातन धर्म की मान्य एवं प्रचलित परम्परा के विरुद्ध है तथा लॉकर भरे रहने से बाकी को अस्थियां रखने में परेशानी हो रही है। ऐसे सभी परिजनों से निवेदन है कि वे एक सप्ताह के अंदर अपने-अपने परिजन की अस्थियां लॉकर से निकालकर विसर्जित कर दें। समय-सीमा खत्म होने के बाद समिति लॉकर से अस्थियां निकालकर अपने स्तर से विसर्जित कर देगी।

Exit mobile version