आगामी विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव के लिए नोडल अधिकारी बनाए

सीहोर। आगामी विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव के कार्य हेतु जिले में चुनाव कार्य स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने के लिए अनेक विभागों के जिला अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। मैन पावर मैनेजमेंट तथा प्रशिक्षण संबंधी कार्यों के लिए जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी तथा जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी संजय जोशी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार सामग्री प्रबंधन के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक, परिवहन प्रबंधन के लिए जिला परिवहन अधिकारी, कम्प्यूटरीकरण, साइबर सेवाओं और आइटी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा ई-गवर्नेंस के प्रबंधक, स्वीप के लिए जिला पंचायत सीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक, कानून व्यवस्था, वीएम तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, ईव्हीएम मैनेजमेंट के लिए आरईएस विभाग के कार्यपालन यंत्री, आदर्श आचरण संहिता (एमसीसी) के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं प्लाटून कमाण्डेंट, व्यय मॉनिटरिंग के लिए जिला पेंशन अधिकारी, मतपत्र, डाक मतपत्र और ईटीपीबीएस के लिए जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री, मीडिया संबंधी कार्यों के लिए जिला जनसम्पर्क अधिकारी, संचार योजनाओं के लिए ई-गवर्नेंस के जिला प्रबंधक, शिकायतों के निवारण एवं मतदाता हेल्पलाइन के लिए भू-अभिलेख अधीक्षक तथा प्रधानमंत्री सड़क क्रियान्वयन ईकाई सीहोर के समस्त महाप्रबंधक को पर्यवेक्षक बनाया गया है।

Exit mobile version