समाज का गौरव बने अरविंद मीणा, 24 वर्ष में बन गए जज

समाज का गौरव बने अरविंद मीणा, 24 वर्ष में बन गए जज

नसरूल्लागंज। जहां चाह वहां राह… इस कहावत को चरितार्थ करके दिखाया है नसरूल्लागंज तहसील के रहने वाले अरविंद मीणा ने, जो महज 24 वर्ष की उम्र में परीक्षा पास करके जज की कुर्सी तक पहुंचे हैं। इस सफलता को लेकर वे कहते हैं कि उन्होंने लक्ष्य निर्धारित करके सिर्फ अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित किया और आज इसी का परिणाम है कि वे जज की परीक्षा पास कर पाए हैं। दरअसल अरविंद मीणा नसरूल्लागंज में रहने वाली उनकी बहन के घर पहुंचे थे। इस दौरान मीणा समाज द्वारा उनका स्वागत-सत्कार भी किया गया। इस दौरान बहन ने अपने भाई जज अरविंद मीणा का माला पहनाकर, आरती उतारकर स्वागत किया। इस दौरान केक भी काटा गया। इस मौके पर गणेश मीणा, हेमराज मीणा, शिवप्रसाद मीणा, नीरज मीणा, लक्ष्मीनारायण मीणा, गेंदालाल मीणा, जगदीश मीणा, संजय मीणा कृष्णा मीणा, संतोष पंवार, जगदीश पंवार सहित अन्य समाजजन मौजूद रहे।

Exit mobile version