आष्टा स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कर रहा नई शिक्षा नीति का पालन

आष्टा। वर्तमान में शिक्षा का होना कितना महत्वपूर्ण है यह हम सब भली-भांति जानते हैं। बगैर और उच्च व तकनीकी शिक्षा के आज के परिवेश में एक अच्छा जीवन जीना दुर्लभ है, क्योंकि शिक्षा जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हथियार है और यदि इसमें बच्चों की नींव यदि उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर शुरू की जाए तो उसका आने वाला भविष्य सुगम व सरल बन सकता है। शिक्षा में बदलाव को लेकर अभी तक कई प्रयास किए गए, किंतु वर्तमान में जो शिक्षा का पाठ्यक्रम जोड़ा गया है उसमें भारतीय मूल संस्कृति के साथ-साथ हर एक पहलू पर शिक्षा दी जाएगी, जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल बन सके और पालक भी गर्व महसूस कर सकें। इसी को लेकर नई शिक्षा नीति पर शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल आष्टा में ‘नवीन शिक्षा नीति क्रियान्वयन’ के संबंध में पत्रकारवार्ता आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रों द्वारा दीप प्रज्वलित के साथ हुआ, जिसमें प्रदेश के विभिन्न पत्रकारों को आमंत्रित किया गया। पत्रकारों ने प्राचार्या से विद्यालय भवन, विद्यालय परिसर, सह पाठ्यक्रम गतिविधियां, कौशल विकास, फाउंडेशन शिक्षा कार्यक्रम, प्राचार्य एवं शिक्षा परिवार, विद्यालय की शिक्षण पद्धति एवं कार्य योजना, पाठ्य योजना, लाभदायक शिक्षण के लिए पाठ्य योजना तथा बच्चों का सर्वांगीण विकास नैतिक मूल्यों पर केंद्रित आदि विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। प्राचार्या ने बताया कि विद्यालय नई शिक्षा नीति 2020 का संपूर्ण पालन कर रहा है तथा छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रधान कराना तथा छात्रों का शारीरिक, मानसिक तथा बौद्धिक विकास हमारा मुख्य लक्ष्य है। पत्रकारवार्ता का उद्देश्य अभिभावकों को नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन से अवगत कराना है। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक ध्रुव कुमार तिवारी, प्राचार्या डॉ. संगीता सिन्हा, पायल अली, बहादुर सिंह सेंधव, ज्ञानसिंह ठाकुर उपस्थित थे।

Exit mobile version