आष्टा पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग को खोजा, आरोपी भी गिरफ्तार

आष्टा। प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में अपहृत नाबालिग बालक-बालिकाओं को ढूंढने के लिए आॅपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ऐसे नाबालिग बालक-बालिकाओं को खोजा जा रहा है, जिनका अपहरण हो गया हो या वे घर से भाग गए हों या गुम हो गए हों। इसके तहत लगातार पुलिस टीम अलग-अलग जगह जाकर ऐसे बच्चों की खोजबीन कर रही है। ऐसे ही एक नाबालिग अपहर्ता को खोजने में आष्टा पुलिस ने भी सफलता पाई है।
जानकारी के अनुसार गत माह 31 जनवरी 23 को आष्टा निवासी फरियादी द्वारा रिपोर्ट कराई गई कि उसकी नाबालिग बालिका को कोई अज्ञात आरोपी बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आष्टा में अपराध क्रमांक 73/23 धारा 363 भारतीय दण्ड संहिता पंजीबद्ध किया गया। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने इस मामले में मुखबिरों से भी सूचना प्राप्त की। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली तो पुलिस टीम ने पीड़िता एवं आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। इस मामले में आरोपी अरूण पिता स्व. देवकरण मालवीय उम्र 19 साल निवासी महात्मा गांधी कॉलेज के पास आष्टा को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौर थाना प्रभारी आष्टा, उप निरीक्षक सीएल रैकवार, महेश राजपूत, हरिभजन मेवाडा, महिला आरक्षक हंसा परमार सभी थाना आष्टा की सराहनीय भूमिका रही। टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।