आष्टा। आष्टा पुलिस द्वारा जहां चार माह से फरार आरोपियोें को पकड़कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया तो वहीं यातायात पुलिस द्वारा भी चालानी कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार आष्टा पुलिस ने 23 जून 22 को ग्राम भूपोड में हुई हत्या के प्रयास की घटना की 4 माह से अधिक समय से फरार आरोपियों को पकड़कर न्यायालय में पेश किया है। जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया। पीड़ित विक्रम वर्मा एवं उसके भाई मनोज वर्मा के बीच गांव में ही खेत पर विवाद हुआ था। इसमें आरोपी मनोज वर्मा एवं उसकी पत्नी हीरामणी वर्मा द्वारा विक्रम वर्मा को चाकू से पीठ, पेट व छाती में हमला किया गया था, जिससे पीडित विक्रम वर्मा को गंभीर चोंटे आई थी। प्रकरण के आरोपी मनोज वर्मा को तो पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन प्रकरण की आरोपी हीरामणी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रही थी, जिसे पुलिस ने पकड़कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक शिवलाल वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक घनश्याम दांगी, महिला आरक्षक हेमू परमार की सराहनीय भूमिका रही।
वाहन चालकों पर हुई चालानी कार्रवाई-