आष्टा: युवाओं ने रक्तदान कर निभाया फर्ज

आष्टा। कहते हैं कि रक्तदान महादान होता है, क्योंकि रक्त को बनाया नहीं जा सकता। ये इंसान के शरीर में अपने आप बनता है। आज के दौर में विश्व में कई तरह की बीमारियां चल रही हैं, जिसमें मरीजों को खून की आवश्यकता रहती है। कई ऐसे मामले भी देखने में आ जाते हैं, जिसमें मरीज को समय पर या उसके ग्रुप का खून नहीं मिलने पर मौत भी हो जाती है। इसी को लेकर सीहोर जिले के आष्टा के युवाओें ने एक पहल की। इसकेे तहत रक्तदान शिविर आयोजित कर बड़ी संख्या मेें रक्तदान किया। सीहोर जिला चिकित्सालय से आष्टा सिविल अस्पताल परिसर में आई ब्लड वेन में शुभम परमार और दानिश मंसूरी ने बताया कि आज के समय में कई बच्चों में ऐसी बीमारियां हो रही हैं, जिसमें उन्हें खून चढ़ना पड़ता है। व्यस्कों में भी कैंसर, किडनी की बीमारियों में भी खून चढ़ाया जाता है, इसीलिए स्वास्थ विभाग जिले के अलग-अलग नगरों में वेन भेज कर ब्लड इकट्ठा करता है। इससे किसी भी आपातकाल स्थिति में मरीज की जान बचाई जा सके। वही रक्तदाता को एक सर्टिफिकेट भी दिया जाता है जो 3 महीने तक वैध रहता है। इन 3 महीनों के दौरान किसी को भी खून की आवश्यकता होती है तो वो जिला ब्लड बैंक में सर्टिफिकेट दिखाकर ब्लड ले सकता है। साथ ही बताया कि अब से प्रत्येक बुधवार को आष्टा सिविल अस्पताल परिसर में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक ब्लड वेन रहेगी, वही बुधवार को लगे शिविर में 15 यूनिट रक्तदान हुआ है। रक्तदान करने वालों में कपिल देव, सिद्धांत जायसवाल, पंकज राठौर, अनिरुद्ध मीना, दीपक सोनी, उदय शोत्रिया, अकाश कुशवाह, विक्रम सिंह, मोहित प्रजापति, जयदीप महेश्वरी, महेंद्र ठाकुर, विजेंद्र कुमार, योगेंद्र सिंह ठाकुर, अनिकेत, बसंत जैन, आष्टा युवा संगठन प्रमुख आनंद गोस्वामी, कालू भट्ट उपस्तिथ रहे।