
रेहटी। पत्रकार बलराम सिसौदिया को भाजपा सलकनपुर मंडल में मीडिया प्रभारी बनाया गया है। उनके साथ विपिन केवट को सहमीडिया प्रभारी का जिम्मा सौंपा गया है। एक अन्य भाजपा नेता जितेंद्र चंद्रवंशी को सह कार्यालय मंत्री नियुक्त किया गया है। भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा ने वरिष्ठ नेताओं की अनुशंसा के बाद ये नियुक्तियां की हैं। बलराम सिसौदिया को मीडिया
पत्रकार बलराम सिसौदिया ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत वर्ष 1996 में की थी। इसके बाद वे भारतीय जनता युवा मोर्चा में नगर मंत्री, युवा मोर्चा में कमल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, जिला युवा मोर्चा के सदस्यता प्रभारी के अलावा युवा मोर्चा के दो कार्यकाल में जिला उपाध्यक्ष का दायित्व भी संभाल चुके हैं। वर्तमान में वे पत्रकारिता में भी सक्रिय हैं। अब पार्टी ने उन्हें नई जिम्मेदारी दी है। पत्रकार बलराम सिसौदिया ने बताया कि पार्टी ने उन पर विश्वास जताकर जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका वे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।
चुनाव से पहले हुई नियुक्ति-
भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक चुनाव को एक अभियान के रूप में लड़ती है। वर्तमान में त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भी आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे में मीडिया प्रभारी की नियुक्ति बेहद अहम मानी जा रही है। दरअसल भाजपा का मीडिया विभाग बेहद खास है। पार्टी की रीति-नीति एवं पार्टी के कार्यक्रम एवं इन कार्यक्रमों से आम लोगों को मिलने वाले लाभ घर-घर तक पहुंचे, हर व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए मीडिया के माध्यम से पार्टी अपने अभियान को हर व्यक्ति, हर घर तक पहुंचाती है। इसके लिए सक्रिय मीडिया प्रभारी को लेकर लंबे समय से कवायद चल रही थी। अब पत्रकार बलराम सिसौदिया पार्टी की यह अहम जिम्मेदारी को निभाएंगे। उनकी नियुक्ति पर उनके मित्रों एवं उनके शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी हैं।