
सीहोर। लगातार छह बार यूनिवर्सिटी में हरफनमौला की भूमिका निभाने वाले और वर्तमान में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सीनियर कोच महेन्द्र शर्मा को भोपाल संभाग क्रिकेट संघ की आगामी सत्र के लिए चयन समिति में अंडर-23 टीम का सदस्य घोषित किया गया है। इससे आने वाले दिनों में शहर सहित आस-पास के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को श्री शर्मा के मार्गदर्शन में खेलने का मौका मिलेगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि भोपाल संभाग क्रिकेट संघ की सभी वर्गों की चयन समितियां संघ के अध्यक्ष धू्रव नारायण सिंह ने घोषित की हैं। समिति में भोपाल संभाग के सभी शानदार क्रिकेटर सम्मिलित किए गए है। संघ की ओर से जिले में एकमात्र जिला क्रिकेट एसोसिएशन को कोच के रूप में सेवा दे रहे सीनियर खिलाड़ी महेन्द्र शर्मा को अंडर-23 में सदस्य के रूप में शामिल किया है। इस गु्रप की समिति में जुनेद किदवई को चेयरमैन बनाया गया है। सीनियर खिलाड़ी श्री शर्मा को समिति में शामिल किए जाने पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय, सीनियर खिलाड़ी शैलेन्द्र पहलवान, सचिव अतुल तिवारी, वीरु वर्मा, सुरेन्द्र रल्हन, मनोज दीक्षित मामा, मदन कुशवाहा, इरफान हुसैन, नवनीत तोमर, मदन कुशवाहा, चेतन मेवाड़ा, अतुल त्रिवेदी, आदर्श राय, अक्षय दुबाने, आशीष शर्मा, नागेंद्र व्यास, कमलेश पारोचे, सचिन कीर, हेमंत केसरिया, संजय पटेल, महेन्द्र शर्मा बंटी विलय गौरव खरे, अमित कटारिया, रुपेश पारोचे, राकेश भेरवे, निखिल ठाकुर, राकेश धनगर, अतुल कुशवाहा, संतोष पांडे, सुरेश नाविक, अमित शर्मा, प्रकेंश राय, सुनील जलोदिया आदि ने बधाई दी है।