रेहटी। भोपाल की महापौर मालती राय ने गुरूवार कोे सलकनपुर पहुंचकर मां बिजासन के दर्शन किए एवं प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। वे मां बिजासन की पूजा-अर्चना केे बाद रेहटी भी पहुंची। वे रेहटी स्थित कोलार कॉलोनी में सिद्धार्थ मालवीय के निवास पर पहुंची थीं। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपाध्यक्ष लघु वनोपज संघ रामनारायण साहू, वरिष्ठ नेता अनार सिंह चौहान, सगोनिया ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता गोपाल मुकाती सहित अन्य नेताओें ने मालती राय से मुलाकात की एवं उनका स्वागत किया। इस दौैरान भोपाल महापौर मालती राय एवं भाजपा नेताओें के बीच कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई।