सीहोर के जिला प्रेस क्लब का मध्यप्रदेश शासन के सोसायटी के द्वारा पंजीयन

सीहोर जिले के पत्रकारों के लिए बड़ी उपलब्धि

सीहोर। जिले के सबसे पुराने पत्रकार संगठन जिला प्रेस क्लब सीहोर का मध्यप्रदेश शासन के सोसायटी रजिस्ट्रीकरण कार्यालय मध्यप्रदेश भोपाल में विधिवत पंजीयन हो गया है। जिला प्रेस क्लब सीहोर का पंजीयन क्रमांक 01/02/01/38792/22 है। इसका प्रमाण पत्र दिनांक 23-05-2022 को जारी किया गया है। इससे पूर्व सीहोर प्रेस क्लब का पंजीयन शहर के लिए था, लेकिन अब पूरे जिले के लिए किया गया है।
गौरतलब है कि प्रेस क्लब का गठन पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रपति रहे स्व. डॉ. शंकर दयाल शर्मा, मध्यप्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री स्व. उमराव सिंह जी की उपस्थिति में मछली पुल चौराहा स्थित खंडेलवाल धर्मशाला में किया गया था। प्रेस क्लब के अध्यक्ष के रूप में अभी तक स्व. अंबादत्त भारतीय, स्व. हरिकृष्ण सिंह मंत्री, स्व. ऋ षभ गांधी, रघुवर दयाल गोहिया, स्व. स्वरूप सिंह राठौर आदि रह चुके हैं। वर्तमान में जिला प्रेस क्लब सीहोर के अध्यक्ष दैनिक राजधानी के पास के प्रधान संपादक राकेश राय हैं। अब उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में सीहोर नगर सहित जिले भर के पत्रकारों के कल्याण के लिए सार्थक कदम उठाए जाएंगे। साथ ही एक दशक से भी अधिक समय से लंबित पत्रकार गृह निर्माण समिति के लिए भूमि का आबंटन भी संभव हो सकेगा। जिला प्रेस क्लब के पंजीयन के लिए श्री राकेश राय और उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई।
आगामी 18 जून को किया जाएगा जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन-
शनिवार को जिला प्रेस क्लब की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर आगामी 18 जून को शहर के क्रिसेंट में होने वाले जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन के संबंध में चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार रघुवर दयाल गोहिया की अध्यक्षता में की गई थी। इस दौरान जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश राय ने कहा कि पत्रकार माना जाना और पत्रकार बने रहना आज के दौर में सबसे बड़ी चुनौती है। पहले अखबारों में छपी खबर का असर अधिक होता था। भले ही वर्तमान में खबरों का असर कम हो गया है, लेकिन हमें समाज में हो रहे गलत कार्यों के खिलाफ आवाज उठानी जारी रखनी चाहिए। हमारा क्लब एकमात्र पंजीयन है। इससे पहले यह क्लब केवल शहर के लिए पंजीयन था, लेकिन सभी के प्रयासों से अब पूरे जिले के लिए पंजीयन किया गया है। आगामी दिनों में क्लब की सदस्या आरंभ की जा रही है, इसके अलावा पत्रकारों के लिए सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ता है। इसके लिए हम सबको एकजुट होकर सरकार के सामने बात रखने की जरूरत है। इसके लिए आगामी दिनों में शहर के क्रिसेंट रिसोर्ट में जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें इलेक्ट्रानिक, प्रिंट मीडिया सहित सभी पत्रकारों का आमंत्रित किया जाएगा। इस संबंध में श्री राय ने बताया कि पत्रकारों के हक के लिए मेरा पूरा सहयोग रहेगा। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही क्लब के सभी पत्रकार साथियों का कार्ड बनाया जाएगा और परिचय पत्र के आधार पर क्रिसेंट रिसोर्ट और वाटर पार्क, लीसा आदि में डिस्कांउट भी दिया जाएगा।
लैब और विद्यालय आदि में दिलाई जाएगी छूट
इस मौके पर जिला प्रेस क्लब की बैठक में निर्णय लिया गया है। क्लब से संबंधित सदस्यों के परिवारजनों को पैथोलाजी लैब, विद्यालय, कालेज आदि स्थानों पर छूट दिलाई जाएगी।

Exit mobile version