भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष का धूमधाम से मनाया जन्मदिन

रेहटी। भारतीय जनता पार्टी मंडल सलकनपुर के पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा का 1 जनवरी को जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं आमजनों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। जन्मदिन के अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा ने सलकनपुर पहुंचकर मां बिजासन के दर्शन किए एवं सभी के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद वे अन्य देवस्थानों पर भी पहुंचे एवं दर्शन किए। भाजपा द्वारा रेहटी मंडी प्रांगण में जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम रखा गया, जिसमें वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं सहित आमजनों ने उपस्थित होकर प्रेमनारायण मीणा को जन्मदिन की बधाइयां दीं।