
सीहोर। कर्नाटक के बेलगाम जिले में चिकोड़ी स्थित नंद पर्वत पर प्रवास कर रहे जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की हत्या से न सिर्फ जैन समाज को आघात लगा है, बल्कि सभी सताननियों को इससे दुख हुआ है। उनकी हत्या बेहद गंभीर अपराध है और ऐसे अपराध करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। जैन समाज के ऊपर आए इस दुख के समय में पूरा भाजपा परिवार एवं अरोरा परिवार उनके साथ में है। ये बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने कही। वे जैन मुनि
अपहरण के बाद की गई निर्मम हत्या-
आचार्य कामकुमार नंदी कर्नाटक के बेलगाम जिले में चिकोड़ी में स्थित नंद पर्वत में प्रवास कर रहे थे। यहां पर बने आश्रम में वे पिछले 15 सालों से रह रहे थे। आचार्य कामकुमार नंदी, जैन मुनि आचार्य कुंथुसागर महाराज के शिष्य थे। 5 जुलाई को अचानक आश्रम से लापता हो गए, जिसके बाद थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने अपहरण के बाद हत्या को अंजाम दिया था।