भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा ने किया नाइट स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

सीहोर विधानसभा की 50 से अधिक टीमें होंगी शामिल

सीहोर। भाजपा नेता एवं पूर्व जिला व नगर परिषद अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने सीहोर विधानसभा में नाइट स्टार क्रिकेट टूर्नामेेंट का शुभारंभ किया। ये टूर्नामेंट नाइट स्टार क्रिकेट क्लब मगरखेड़ा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में सीहोर विधानसभा की 50 से ज्यादा टीम हिस्सा लेंगी। टूर्नामेेंट टेेनिस बाल से खेला जाएगा।
युवाओें में खेलोें के प्रति उत्साह बढ़ाने एवं आईपीएल क्रिकेेट मैचों के रोमांच को सीहोेर विधानसभा में भी बढ़ाने के लिए यहां पर नाइट क्रिकेट क्लब द्वारा टेनिस बाल नाइट क्रिकेेट टूर्नामेेंट का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा ने फीता काटकर एवं बल्ले से शॉट मारकर इसका शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने टीमों के खिलाड़ियोें से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल युवाओें कोे फिट रखतेे हैैं तोे वहीं खेल खेलना सेहत के लिए भी अच्छा है। उन्होंने कहा कि ऐसे क्रिकेट टूर्नामेंट समय-समय पर होते रहना चाहिए, ताकि युवाओें में खेलों केे प्रति उत्साह बना रहे। ऐसे टूर्नामेंट खिलाड़ियोें के लिए भी एक प्लेटफार्म देते हैैं, ताकि उनका खेल निखरे और वे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी क्रिकेट खेलें। श्री अरोरा ने आयोेजकों के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं आने वाले समय में भी ऐसे आयोजन करानेे की बात कही, ताकि सीहोर विधानसभा के युवाओें को खेलों के लिए एक प्लेटफार्म मिल सके एवं उनका खेल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहुंचे। उन्होंने क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों के आयोजनों के लिए भी कहा, ताकि युवा अन्य खेलों में भी अपनी दिलचस्पी बनाए। इस दौरान विभिन्न टीमों के खिलाड़ियोें सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी भी मौजूद रहे।

Exit mobile version