
सीहोर। भाजपा नेता एवं पूर्व जिला व नगर परिषद अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने सीहोर विधानसभा में नाइट स्टार क्रिकेट टूर्नामेेंट का शुभारंभ किया। ये टूर्नामेंट नाइट स्टार क्रिकेट क्लब मगरखेड़ा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में सीहोर विधानसभा की 50 से ज्यादा टीम हिस्सा लेंगी। टूर्नामेेंट टेेनिस बाल से खेला जाएगा।